Ramgarh: मांडू ब्लॉक के चैनपुर उप-केंद्र में गुरुवार को एंटी नैटल जांच (ANC) शिविर का आयोजन हुआ. इसका आयोजन टाटा स्टील फ़ाउंडेशन वेस्ट बोकारो ने किया. फाउंडेशन ने शिविर का आयोजन नवजात शिशु और मां की मृत्यु दर में कमी लाने के उदेश्य से किया. इसमें गर्भवती महिलाओ को मुफ्त इलाज प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. यह इस वित्तीय वर्ष का छठा जांच शिविर था. इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो
नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती इस शिविर में डॉ सुकन्या थोराट, स्त्री रोग विशेषज्ञ टीसीएच और डॉ टीबी सिंह, चिकित्सा अधिकारी टीएसएफ द्वारा 54 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. जिसमें 31 नये केस थे. शिविर में जांच और मुफ्त दवा देने के साथ पैथोलॉजिकल जांच भी की गई. इसके अलावा गर्भवती माहिलाओं को आयरन, कैल्सियम, विटामिन व प्रोटीन सप्लिमेंट के अलावा टिटेनस से बचाव के लिये टीकाकरण भी दिया गया. शिविर में जांच के दौरान टीएसएफ़ की मेडिकल टीम के सदस्य मौजद थे. बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में एएनसी शिविरों में अब तक 211 गर्भवती माताओं का पंजीकरण हुआ है. इसे भी पढ़ें– पंजाब">https://lagatar.in/pm-security-lapse-in-punjab-scs-inquiry-committee-said-firozabad-ssp-responsible-report-will-be-sent-to-center/">पंजाब
में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की जांच समिति ने कहा, फिरोजाबाद के एसएसपी जिम्मेवार, रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी [wpse_comments_template]
रामगढ़: मांडू में लगा ANC कैंप, मरीजों की हुई जांच

Leave a Comment