Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण की चुनाव को लेकर सोमवार को प्रचार थम गया. 20 नवंबर को इस विधानसभा में चुनाव है और संभावना जताई जा रही है कि यहां आजसू और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होगी. 2014 तक इस सीट से आजसू जीतती रही है, लेकिन 2019 में कांग्रेस ने यहां से शहजादा अनवर के जगह ममता देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था और चुनावी मैदान में उतारा था. ममता देवी ने आजसू के किले को ध्वस्त कर इस सीट से परचम लहराया था. लेकिन तीन साल के बाद उनकी विधायिकी चली गई और यहां उपचुनाव हुआ.
उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से ममता देवी के पति बजरंग महतो चुनावी मैदान में थे, वहीं आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी खड़ी थीं. एक बार फिर इस सीट से उपचुनाव में आजसू ने अपना कब्जा जमा लिया, लेकिन 2024 में हो रही विधानसभा के चुनाव में फिर से ममता देवी चुनावी मैदान में खड़ी हैं और माना जा रही है कि इस बार आजसू और कांग्रेस में जोरदार टक्कर होने की संभावना है, क्योंकि इस विधानसभा में इस बार जेएलकेएम प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में है. क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है की कैंची हाथ को कटेगा या केले को.
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने कहा, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करें
Leave a Reply