Ramgarh: भुरकुंडा के श्री अग्रसेन स्कूल में शनिवार को तंबाकू उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी ने किया. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम और प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने `तंबाकू का शौक, किस्तों में मौत` विषय पर नाटक मंचन करते हुए तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से अवगत कराया. नाटक मंचन कर विद्यार्थियों ने तंबाकू को गंभीर बीमारियों का कारक बताते हुए तंबाकू का त्याग कर जिंदगी चुनने की अपील की. लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक किया. रीता देवी ने कहा कि नशा पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है. तंबाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करता है, बल्कि परिवार व समाज के लिए भी बीमारियों का खतरा पैदा करता है. इसलिए लोग जिंदगी को अपनायें, तंबाकू को नहीं. उन्होंने कहा कि यदि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी नशा छोड़ सकते हैं. नशा करना लाइफ स्टइल नहीं है. लोग अच्छी नजर से नहीं देखते हैं. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-said-becoming-a-apologist-on-a-black-law-pm-modi-will-have-to-withdraw-agneepath-scheme/">राहुल
गांधी का हल्ला बोल, कहा, काले कानून की तरह माफीवीर बनकर पीएम मोदी को वापस लेना पड़ेगी अग्निपथ योजना मुख्य वक्ता सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आजकल सिर्फ बुजुर्ग व युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों को भी तंबाकू सेवन की लत लग गई है. इसके सेवन से गंभीर बीमारियां होती हैं. यह शारीरिक, मानसिक के साथ आर्थिक नुकसान भी पहुंचाता है. पहले तो हम तंबाकू खाने के लिए उसे खरीदने में पैसा लगाते हैं. फिर बाद में बीमारियों के इलाज में पैसा खर्च करते हैं. इसलिए तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन न करें. उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे विषयों पर समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. बच्चे परिवार व मुहल्ले के लिए ब्रांड एंबेसडर होते हैं. नशा उन्मूलन के संदेश को घर-मुहल्ले तक जरूर ले जायें. मंच पर चारुलता रानी, जीशान खान, सौरव कुमार, प्रतीक कुमार, विंध्याचल कुमार और सुधांशु कुमार ने नाटक मंचन कर लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया. इसे भी पढ़ें- सीबीआई">https://lagatar.in/special-cbi-court-rejects-delhi-health-minister-satyendar-jains-bail-plea/">सीबीआई
की विशेष अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की, जेल से बाहर आने का सपना टूटा [wpse_comments_template]
रामगढ़: तंबाकू के खिलाफ स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम

Leave a Comment