Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में डिजिटल साक्षरता व साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व अन्य अतिथियों ने किया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने व साइबर सुरक्षा के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी रणजीत कुमार ने छात्राओं से कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सर्तक रहने की आवश्यकता है. छात्राओं को कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया. जरूरत होने पर टोल फ्री नंबर 1098, 181 व 1930 पर संपर्क करने की सीख दी.
कार्यक्रम में छात्राओं को सोशल मिडिया पर सर्तकता बरतने, ओटीपी साझा नहीं करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने जैसी महत्वपूर्ण बातो पर जानकारी दी गयी. छात्राओं के बीच साइबर सुरक्षा से संबंधित हैंड बिल का वितरण किया गया और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सुलताना परवीन, आंकड़ा विश्लेषक सोबन कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment