Ramgarh : रामगढ़ जिले के बड़गांव के एक छोटे से गांव में रहने वाले 25 वर्षीय छात्र निकेतन कुमार को मुंबई स्थित भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में नौकरी मिली है. BARC भारत का प्रमुख परमाणु अनुसंधान संस्थान है. निकेतन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और स्थानीय लोगों में खुशी है. निकेतन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में मैट्रिक की पढ़ाई बड़गांव स्थित जय भारत विद्या केंद्र से और इंटर साइंस कॉलेज, हज़ारीबाग से प्राप्त की. यहीं से विज्ञान के प्रति उनकी रुचि जागने लगी.
निकेतन की इस शैक्षणिक यात्रा में एक अहम मोड़ तब आया जब वे टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक कोचिंग (PMC) कार्यक्रम से जुड़े. निकेतन कहते हैं कि इस कोचिंग ने मुझे विषयों को नए दृष्टिकोण से देखने की समझ दी.आर्थिक चुनौतियों के बावजूद निकेतन ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने वर्ष 2018 में जेईई मेन की परीक्षा में देशभर में 11वीं रैंक हासिल की और धनबाद स्थित BIT सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने GATE परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 63 प्राप्त कर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इससे उनके लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वार खुल गए. निकेतन के पिता मनोज प्रसाद स्थानीय स्कूल और प्री-मैट्रिक कोचिंग सेंटर के शिक्षक बन गए.