Ramgarh: बड़कीपोना आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 राम लखन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को कूजन पाठ संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. सर्वप्रथम गोला से आये आचार्य सत्येंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा वेदी पूजन किया गया. ततपश्चात मंडप पूजन कर मंत्राहुति के साथ यज्ञ आरंभ की गई. यज्ञ आरंभ होने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा बड़कीपोना प्रक्षेत्र गुंजयमान हो उठा. इस दौरान यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे. सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में कृष्ण मुरारी, जगरनाथ महतो, ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार व दिलीप कुमार सपत्नी शामिल थी. मौके पर पूर्व मुखिया निर्मला देवी, मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, संरक्षक लालकिशुन महतो, कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सचिव विद्या सागर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रितम कुमार, संयोजक शम्भू कुमार के अलावे अमृत कुमार मौजूद थे. इसके अलावा देवेश कुमार बादल, जगरनाथ महतो, वेद प्रकाश उर्फ संजू, सखिचन्द राम दांगी, नंदकिशोर राम दांगी, भयहरण राम दांगी, मुकेश प्रसाद, मिथुन कुमार, प्रदीप मुंडा, संतोष कुमार, सेवालाल, रोशन, अजय, विवेक, रंजीत उर्फ पिंटू, मधु, शिशुपाल, संजय, अंकित, धनंजय, दीपक, सागर, आकाश, नवलकिशोर, कंचन, राहुल, दिनेश, मनोज, मदन, गंगा, अक्षय, विशाल, निशांत, ओमप्रकाश, विजय, अरुण, सचिन, अमित, आशीष, देवाशीष, बबलू, मीना मुंडा, किरण कुशवाहा, सुनीता देवी सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrived-in-thailand-on-a-two-day-visit-will-attend-bimstec-summit/">प्रधानमंत्री
मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
रामगढ़: वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा बड़कीपोना क्षेत्र

Leave a Comment