Search

रामगढ़: चितरपुर में बहुजन समाज पार्टी की बैठक

Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ स्थित मोटल राजलक्ष्मी के सभागार में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघकर शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी है, जो बहुजनों के हित के लिए कार्य करती है. आज के समय में कितनी पार्टी आई और चली गई परंतु बसपा आज भी वही जज्बे के साथ अपने वजूद बनाए खड़ा है. रामगढ़ जिलाध्यक्ष बीनू कुमार महतो ने कहा कि रामगढ़ में बसपा को मजबूत बनाने के लिए कमेटी का विस्तार किया जायेगा. बसपा गरीबों, वंचितों की लड़ाई लड़ेगी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोनाजीर हुसैन व जिला सचिव नंदनलाल मुंडा को बनाया गया. मौके पर लोकेश महतो, गौरी महतो, विनोद महतो, मिथुन महतो, लव विलाश महतो, संजय कुमार महतो, प्रवेश महतो, सोनू कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार, सुपन मुंडा, वीणा देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, उमा देवी, संगीता देवी, भारती देवी, ममता देवी, प्रेरणा कुमारी, सुखदेव महतो सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे

पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp