Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला परामर्शदात्री समिति व समीक्षा समिति की बैठक की. सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबन्धक दिलीप महली ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंकों द्वारा लोगों खासकर किसानों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने वार्षिक साख योजना के तहत बैंकवार किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ दें. उन्हें केसीसी के माध्यम से गाय, बकरी सहित अन्य पशुपालन योजनाओं व मत्स्य पालकों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया.
डीसी ने पीएमएफएमई के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग के तहत लाभुकों को चिह्नित कर लाभान्वित करने का निर्देश दिया. एमएसएमई के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रायरिटी सेक्टर के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे ऋण में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही मुद्रा लोन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने की बाती कही. अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक जिले की विभिन्न पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा के तहत शिविर लगाकर लोगों को बीमा योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment