Search

रामगढ़ः मुहर्रम पर अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता में बरकाकाना अव्वल

Ramgarh : रामगढ़ जिले में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बरकाकाना क्षेत्र में सौहार्द के साथ त्योहार मनाया गया. गांव-मोहल्लों के इमामबाड़ों से जुलूस निकाले गए. बारिश के बावजूद लोगों का जोश नहीं हुआ. जुलूस के थाना चौक नया नगर पहुंचने पर अस्त्र- शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई. बेहतर खेल दिखाने व  अनुशासन पर पुरस्कार वितरण किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया कमेटी के सदर क्यामुद्दीन ने व संचालन सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया. पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में युवकों के अलावा वृद्ध व्यक्तियों और बच्चों ने भी हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. बरकाकाना की टीम निर्णायकों ने अव्वल घोषित किया. जबकि दुर्गी के दयानत मोहल्ला और चौकीदार मोहल्ला के खिलाड़ियों की टीम क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वहीं, अनुशासन के मामले में केल्हुआ पतरा को प्रथम, घुटुवा को द्वितीय व मार्केट मोहल्ला दुर्गी को तृतीय पुरस्कार मिला. बेहतर खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी थे. जबकि विशिष्ट अतिथि बरकाकाना ओपी प्रभारी थे.

Follow us on WhatsApp