Ramgarh : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव शनिवार को रजरप्पा पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद नारियल बलि देकर पुरोहित से रक्षासूत्र बंधवाया. पूजा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने संपन्न कराई.
पूजा के बाद सांसद पप्पू यादव मुरुबन्दा पहुंचे और राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो के छोटे भाई भरत कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. ज्ञात हो कि भरत कपूर का निधन बीते बुधवार को हो गया था. मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.