Search

रामगढ़ : बाइक, बैट्री चोर गिरोह का पर्दाफाश, नौ अपराधी गिरफ्तार

Ramgarh: रामगढ़ में रजरप्पा की पुलिस ने बाइक व बैटरी चोरी से संबंधित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल सहित चार गोलियां भी बरामद की है. अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 16 बैटरी, 4 बोरी तार, 6 अलग अलग मोटरसाइकिल  को भी बरामद किया है. इस चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस को उम्मीद है कि इसके बाद इस तरह की वारदातों में कमी आएगी. और जिले की जनता ऐसे चोर गिरोहों का शिकार बनने से बच पाएगी. [caption id="attachment_14646" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/a4d2130d-cddf-4107-ace5-fc9dcd1327dddddddd.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वारदात की जानकारी देते रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार[/caption] इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/10th-and-12th-exams-will-be-held-from-may-4-with-corona-guideline-learn-important-things/14632/">कोरोना

गाइडलाइन के साथ चार मई से होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानें जरूरी बातें

गिरोह के पर्दाफाश की कहानी

इस गिरोह के पर्दाफाश के संबंध में रजरप्पा थाना परिसर में रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मैं विगत कई दिनों से रामगढ़ जिले में हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना में पुलिसिया तफ्तीश जारी थी. पहले से गिरफ्तार अपराधी मुकेश कुमार की पहचान के बाद एक पर एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ते गए और मोटरसाइकिल और बैट्री चोरी के 9 चोर की गिरफ्तारी की गई. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया की यह गिरोह बाइक चोरी से लेकर उसे बेचने और उसे खपाने तक का कार्य करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से इंजन में पंचिंग करने वाले पंच मशीन सहित कई नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इन सभी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में इस तरह की वारदात में कमी आएगी. साल के शुरुआत में रजरप्पा पुलिस की इस उपलब्धि को रामगढ़ एसपी ने सराहा है और छापेमारी अभियान में शामिल मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोए, थाना प्रभारी विपिन कुमार, एएसआई सुजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बधाई दी है. [caption id="attachment_14649" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/8200000e-fd75-4cf8-ab98-fa161bbcb570000000000000.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बदमाशों के पास से बरामद हथियार और अन्य औजार[/caption] इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-four-cybercrime-criminals-arrested-absconding-on-one-occasion/14322/">जामताड़ा

: साइबर क्राइम के चार अपराधी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार
[caption id="attachment_14652" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/fd16535b-29a1-4b9b-add7-5594bd7c8f54444.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गिरफ्तार अपराधी[/caption]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp