Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चितरपुर चट्टी बाजार के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान बड़कीलारी निवासी पटेल महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पटेल महतो एक साथी के साथ अपनी बाइक से लारी से गोला की ओर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया. टैंकर बाइक को घसीटते हुए थोड़ी दूर तक ले गया. इस हादसे में बाइक चला रहा पटेल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दाहिने पैर की सुपलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
दुर्घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त को किसी तरह की चोट नहीं आई है. टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment