Search

रामगढ़ : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

Ramgarh : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने रामगढ़ में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर बिजुलिया, फुटबॉल ग्राउंड, सुभाष चौक होते हुए जैन मन्दिर तक गई. बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वायु सेना, नौसेना समेत सभी वीर सैनिकों को नमन किया. कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि सिंदूर की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत इरादों को दुनिया ने देखा. यह तिरंगा यात्रा भारत के शौर्य और सेना के अदम्य साहस को समर्पित है. तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, रामगढ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला प्रभारी शशि भूषण भगत, रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजू चतुर्वेदी, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय प्रसाद सिंह, विनोद राम, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दांगी,  राजीव जायसवाल, प्रिया करमाली, कुमेल उरांव आदि शामिल हुए. यह भी पढ़ें : टीम">https://lagatar.in/team-sk-behera-released-manifesto-for-jsca-elections/">टीम

एसके बेहरा ने किया JSCA चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp