Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर में रजरप्पा मोड़ स्थित भाजपा नेता पीएन सिंह के आवास में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार ने अटलजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा अटलजी आज भी हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.
मौके पर भाजपा के निवर्तमान जिला मंत्री रमेश प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन कुमार वर्मा, ठाकुर पीएन सिंह, योगेश महतो, सतनारायण पोद्दार, मुकेश सिंह, खेदन साव, प्रयाग साव, मूंगालाल महतो, महेंद्र राम, अजय पटवा, अर्चना देवी, पिंकी देवी, सुबिन तिवारी, लक्ष्मण महतो, विक्रम चौधरी, प्रेमनाथ महतो, रविंद्र कुमार दुबे सहित अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment