Ramgarh : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर शुक्रवार को रामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. जमकर आतिशबाजी भी हुई. इस मौके पर चितरपुर बाजार टांड़ से रजरप्पा मोड़ तक जुलूस निकाला गया.
जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रखंड भाजपा अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार ने कहा कि यह विकास की जीत है. इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा व एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है. मौके पर चन्द्रशेखर चौधरी, युगेश महतो, निरंजन कुमार, मिथलेश तिवारी, रमेश वर्मा, पीएन सिंह, दिलीप प्रसाद, महेंद्र राम, खेदन प्रसाद, अजय जायसवाल, जयंत पोद्दार, विक्रम चौधरी, पंचम सोनी सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment