Ramgarh : भारतीय जनता पार्टी की भुरकुंडा मंडल कमेटी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई. कार्यक्रम की शुरुआत अटलजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई. वक्ताओं ने कहा कि अटलजी ने अटूट निष्ठा और मूल्य-आधारित राजनीति के माध्यम से देश में विकास व सुशासन के एक नए युग की नींव रखी. वे उस चेतना के प्रतीक थे, जिसने लोकतंत्र को शोर नहीं, बल्कि संवाद की संस्कृति सिखाई.
उन्होंने कहा की जनसेवा और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित अटलजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान और संचालन महेंद्र सिंह ने किया. मौके पर मंडल प्रतिनिधि सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, युगल नायक, संतोष शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, शंकर प्रसाद, ज्योति सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment