पंचायत स्तर पर शेड्यूल एरिया का लाभ दिलाने का करेंगे कोशिश : मनीष जायसवाल Ramgarh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत रामगढ़ जिले के दिगवार, हथमारा में भाजपा ने आदिवासी मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका आयोजन शंकर करमाली के नेतृत्व में हुआ. मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल, भाजपा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. समारोह का शुभारंभ मां भारती, पार्टी के प्रेरक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर शंकर करमाली सहित अन्य नेताओं ने एक एक करके हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इसे भी पढ़ें-
भोक्ता">https://lagatar.in/bhokta-samajs-darshan-ganjhu-joins-jharkhand-party/">भोक्ता
समाज के दर्शन गंझू झारखंड पार्टी में शामिल 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-04-at-19.28.43_9e1245cc-1.jpg"
alt="" width="600" height="340" />
पीएम मोदी ने बनाया अलग आदिवासी मंत्रालय : मनीष जायसवाल
मौके पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य बनाने का सपना साकार किया तो नरेंद्र मोदी ने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाकर आपके सम्मान को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आप आशीर्वाद दें. हम शेड्यूल एरिया का निर्धारित पंचायत वार कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता शंकर करमाली ने जबकि मंच संचालन निर्मल करमाली ने किया. मिलन समारोह के दौरान आदिवासी समाज ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर मनीष जायसवाल की भेंट की. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-
सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-water-tower-is-in-bad-condition-since-7-months-problem-of-drinking-water-increased-in-summer/">सिमडेगा
: 7 महीने से खराब है जलमीनार, गर्मी में बढ़ी पेयजल की समस्या [wpse_comments_template]