21 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था
भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में मुख्य अधिशासी को अवगत कराया गया. बताया गया कि 6 महीने पहले 21 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था. दूसरा ज्ञापन 3 जून 2021 और तीसरा ज्ञापन 11 जून 2021 को सौंपा गया था. इसमें रामगढ़ शहर के सड़क, नाली और स्वच्छता मामले से अधिशासी को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस और सकारात्मक पहल नहीं किया गया. कहा कि अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भाजयुमो सारी समस्या को लेकर रामगढ़ उपायुक्त से मिलेगी. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-e-rupi-payment-will-be-completely-secure/122101/">पीएममोदी ने e-RUPI किया लॉन्च, पेमेंट होगा पूरी तरह से सुरक्षित
अधिशासी अधिकारी मनमानी करना बंद करें
जिला अध्यक्ष ने कहा कि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अपनी मनमानी करना बंद करें. कोरोना काल मे भी टैक्स का अतिरिक्त बोझ जनता पर डाल रही है. जनता को परेशान करने के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रही ही. जबकि लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इन सारी समस्या को लेकर भाजयुमो आंदोलन करेगी और रामगढ़ को मॉडल शहर बनाने को लेकर आंदोलन जारी रखेगी. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष तरुण साहू, महामंत्री सुदीप मिश्रा, मंत्री आकाश गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी शशि शेखर सिंह और कार्यसमिति सदस्य अविनाश गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-kamalpreet-misses-out-in-womens-discus-throw-finishes-sixth/122357/">टोक्योओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment