Ramgarh : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भापुसे) की अध्यक्षता में शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस केंद्र, रामगढ़ में पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु एक पुलिस सभा का आयोजन किया गया. सभा का संचालन परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, रामगढ़ द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पतरातू/रामगढ़), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी पुलिस निरीक्षक, थाना/ओपी प्रभारी, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार, आरक्षी, चतुर्थवर्गीय कर्मी एवं पुलिस एसोसिएशन शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सभा में पुलिसकर्मियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से-
- सीएनओ में प्रतिनियुक्त महिला थाना के सअनि सुखलाल राम का स्थानांतरण
- बाहर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने हेतु अलग कमरे की व्यवस्था
- महिला थाना में काउंसलिंग शेड निर्माण
बरलंगा थाना की रंगाई-पुताई व छत की मरम्मत, साथ कई और समस्याएं सुनी और सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का यथोचित समाधान जल्द ही किया जाएगा.
सभा के अंत में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने, जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखने, और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी. पुलिस केंद्र, रामगढ़ में सदर अस्पताल, रामगढ़ की ओर से मेडिकल कैंप सह रक्तदान जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया.
इसमें पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुल 22 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया, जिससे 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. यह रक्त थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया और गंभीर एनीमिया जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों के उपयोग हेतु रखा जाएगा. शिविर में डॉ उदय श्रीवास्तव, डॉ निशात अहमद, डॉ डॉली, डॉ राजेश समेत कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र, कलम और चाबी रिंग देकर सम्मानित किया. साथ ही, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एसपी ने सभी को सुसेवांक पुरस्कार देने की घोषणा की.
Leave a Comment