Search

एनएच 33 कुजू के समीप बोलेरो-ऑटो में टक्कर, महिला सहित दो लोगों की मौत

Ramgarh :  रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 कुजू के समीप बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर होने की खबर है.   इस हादसे में ऑटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.  सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान सिकनी निवासी 42 वर्षीय महिला मेहरूननिशा की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-heavy-officer-on-minister-in-drinking-water-department-tender-of-crores-of-rupees-by-manipulating-approval-of-the-minister-in-bidding-document/16297/">Lagatar

Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर

 सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मेहरून्निशा की मौत हो गयी

मेहरुन निशा ऑटो पर सवार थी. पीछे से आ रहे बोलेरो (jh01 बी जे 2358 ) ने तेज गति से ऑटो  में टक्कर मार दी. ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मेहरून निशा और झूमर चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.  इसके अलावा तीनअन्य लोग भी घायल हो गये.   सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मेहरून् निशा की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें  गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.  इधर घटना के बाद कुजू पुलिस   दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुटी है. इसे भी पढ़ें :  भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरव

सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp