Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मेहरून्निशा की मौत हो गयी
मेहरुन निशा ऑटो पर सवार थी. पीछे से आ रहे बोलेरो (jh01 बी जे 2358 ) ने तेज गति से ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मेहरून निशा और झूमर चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा तीनअन्य लोग भी घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मेहरून् निशा की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद कुजू पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुटी है. इसे भी पढ़ें : भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरवसिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़

Leave a Comment