ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर गोला-रजरप्पा सड़क जाम की
Ramgarh : गोला थाना क्षेत्र के पिपराजारा में सोमवार देर रात एक बोलेरो वाहन ने चार लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की मौत रिम्स ले जाने के दौरान हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. इधर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर गोला-रजरप्पा सड़क को जाम कर दी है. सड़क जाम की सूचना पाकर गोला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, बीडीओ सीओ और रजरप्पा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हैं.
गोला से रजरप्पा की तरफ से आ रही थी तेज रफ्तार बोलेरो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहराय पर्व को लेकर लोग इकट्ठा हुए थे और नाच-गाना कर रहे थे. इसी दौरान गोला से रजरप्पा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. मृतकों की पहचान बिलासी देवी (22 वर्ष), निरंजन मांझी (डेढ़ वर्ष), मुनिया देवी (45 वर्ष) और रोशनी कुमारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में हेमंती कुमारी (12 वर्ष), ठाकुर मनी देवी (50 वर्ष), उर्मिला देवी (40 वर्ष), रूपाली कुमारी (12 वर्ष), पार्वती देवी (40 वर्ष), लीला देवी (18 वर्ष) और बोलेरो चालक राहुल बेदिया (30 वर्ष) शामिल है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक उपचार कराने के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.