Ramgarh : भुरकुंडा में एक युवती की मदद करने के नाम पर दो ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रूपये निकाल लेने का मामला सामने में आया है. युवती ने भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. भुक्तभोगी रानी कुमारी (पिता बबलू राम, उपर धौड़ा निवासी) ने बताया कि वह अपने पिता के एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड लेकर पटेलनगर स्थित एचडीएफसी के एटीएम में गयी. जहां पैसे निकालने के क्रम में कार्ड एटीएम में फंस गया. इस दौरान पास में मौजूद दो युवकों ने मदद करने के बहाने युवती का एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम थमा दिया. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-dc-inspected-the-examination-centers-gave-instructions/">रामगढ़:
डीसी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश युवती ने इसपर ध्यान नहीं दिया. कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. जिसके बाद उसने एसबीआई ब्रांच में घटना की जानकारी दी और भुरकुंडा ओपी में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि पटेल नगर स्थित बैंक के आसपास उच्चकों, बिचौलियों और सूदखोरों की आवाजाही हमेशा देखी जाती है, जो बैंकों के भीतर और आसपास चक्कर काटते रहते हैं. बावजूद इसके यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है. [wpse_comments_template]
रामगढ़ : युवती का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उड़ा लिये 40 हजार रुपये

Leave a Comment