70,000 मुस्लिम वोटर, औवेसी के आने से नुकसान महागठबंधन को
रामगढ़ विधानसभा में मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 70,000 है. यह तो तय है कि मुस्लिम वोटरों किसी भी हाल में भाजपा-आजसू प्रत्याशी को समर्थन नहीं करने वाले. ऐसे में आजसू और भाजपा जरूर चाहेगी कि एआईएमआईएम प्रत्याशी दें. इससे महागठबंधन प्रत्याशी को ही नुकसान होगा.तीन बार रामगढ़ सीट का दौरा कर चुकी है पार्टी : मो. शाकिर
[caption id="attachment_522579" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मो. शाकिर[/caption] एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष मो. शाकिर ने भी पार्टी प्रत्याशी दिए जाने की बात की है. शुभम संदेश दैनिक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा है कि प्रदेश कमेटी दिसंबर माह से अब तक तीन बार रामगढ़ सीट का दौरा कर चुकी है. पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर मो. शाकिर ने कहा है कि यह जिला कमेटी के बातचीत के बाद तय किया जायेगा.
रोजगार, नियोजन नीति की बात को प्रमुखता से उठा रहें अजीत कुमार
[caption id="attachment_522581" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार, फाइल फोटो[/caption] पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार भी महागठबंधन प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी थी कि ‘झारखंड पार्टी’ रामगढ़ में एक पढ़ा लिखा और साफ सुथरी छवि का उम्मीदवार देगी. पार्टी ने निर्णय लिया तो मैं उम्मीदवार हो सकता हूं. इसके बाद से तो अजीत कुमार ट्वीटर पर लगातार युवाओं के रोजगार, शिक्षक नियुक्ति, सीटेट परीक्षा, नियोजन नीति की बात कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. इसके पीछे की उनकी मंशा युवाओं के समक्ष अपनी एक साफ छवि बनाना हैं. बता दें कि रोजगार नहीं दिए जाने से राज्य भर के युवा हेमंत सरकार से काफी नाराज है.
लिट्टी चोखा तो बहाना है, टारगेट तो उपचुनाव है
alt="" width="600" height="400" /> भाजपा ने भी अपने पुराने सहयोगी आजसू पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शुरूआत भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को मिली है. दो दिन पहले रामगढ़ में वैश्य समाज के द्वारा लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें आदित्य साहु के अलावा आजसू नेता सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और समाज के कई लोग उपस्थित थे. माना जा रहा है कि लिट्टी चोखा तो बहाना है, टारगेट पूरी तरह से उपचुनाव है. बता दें कि आदित्य साहू स्वंय वैश्य समाज से आते हैं. रामगढ़ विधानसभा में वैश्य वर्ग आर्थिक रूप से काफी मजबूत माने जाते हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment