Search

रामगढ़ : ECRKU के अधिवेशन में एनपीएस के विरुद्ध संघर्ष तेज करने का आह्वान

Ramgarh :  ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा का त्रैवार्षिक अधिवेशन बरकाकाना शाखा परिसर में मंगलवार को सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता पी के गांगुली तथा संचालन सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने किया. अधिवेशन में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री कॉम मो. ज़्याऊद्दीन तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित रहे. मौके पर सहायक महामंत्री कॉमरेड ओम प्रकाश ने सदन को संबोधित करते हुए एनपी एस की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया. उपस्थित सदस्यों में से कई साथियों ने अपने-अपने क्षेत्र और कटेगरी की समस्याएं रखीं और केन्द्रीय नेतृत्व के साथ समाधान पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें–बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-sdo-again-instructed-to-remove-encroachment-from-dhangarhi-settlement-3-times-u-turn-in-the-case/">बोकारो:

SDO ने फिर दिया धनगढ़ी बस्ती से अतिक्रमण हटाने का निर्देश, मामले में 3 बार यू-टर्न

जमीनी आधार पर लड़ने का आह्वान

बैठक में अमर कुमार सिंह ने एन पी एस के हानियों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया और नये युवा रेलकर्मियों को मान्यता प्राप्त संगठन ईसीआरकेयू के मंच पर आकर जोरदार तरीके से लड़ने के लिए कार्यक्रम बनाने और संघर्ष को जमीनी आधार पर लड़ने का आह्वान किया. बैठक में महिला रेलकर्मियों ने भी अपनी भागीदारी के साथ डिपुओं में उपस्थित समस्याओं को रखा. इस अधिवेशन में रणधीर प्रसाद, डी के मौईत्रा, इरफान अंसारी, सुदामा पंडित, हलीम अंसारी, विकास कुमार, संजय कुमार, कमल किशोर, सकील अहमद, डी के नायक, सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा की नई कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष- पी के गांगुली, कार्यकारी अध्यक्ष- रणधीर प्रसाद, उपाध्यक्ष- डी के मौईत्रा एवं इरफान अंसारी, शाखा सचिव- महेंद्र प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव-  सुदामा पंडित, सहायक सचिव- डी एस पाठक एवं हलीम अंसारी, संगठन मंत्री- विकास कुमार राय एवं संजय कुमार, केन्द्रीय परिषद सदस्य- सकील अहमद, डी के नायक, अशोक महतो, डेलिगेट- ईश्वर कुमार, संतोष कुमार सिंह, कमाल अशरफ, प्रणव किशोर, मो. आरिफ़ अनवर चुने गए. इसे भी पढ़ें–कोडरमा">https://lagatar.in/anti-naxal-campaign-will-intens-lagatarify-in-jharkhand-and-bihar/">कोडरमा

:  खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग- विधायक अमित यादव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp