SDO ने फिर दिया धनगढ़ी बस्ती से अतिक्रमण हटाने का निर्देश, मामले में 3 बार यू-टर्न
जमीनी आधार पर लड़ने का आह्वान
बैठक में अमर कुमार सिंह ने एन पी एस के हानियों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया और नये युवा रेलकर्मियों को मान्यता प्राप्त संगठन ईसीआरकेयू के मंच पर आकर जोरदार तरीके से लड़ने के लिए कार्यक्रम बनाने और संघर्ष को जमीनी आधार पर लड़ने का आह्वान किया. बैठक में महिला रेलकर्मियों ने भी अपनी भागीदारी के साथ डिपुओं में उपस्थित समस्याओं को रखा. इस अधिवेशन में रणधीर प्रसाद, डी के मौईत्रा, इरफान अंसारी, सुदामा पंडित, हलीम अंसारी, विकास कुमार, संजय कुमार, कमल किशोर, सकील अहमद, डी के नायक, सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा की नई कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष- पी के गांगुली, कार्यकारी अध्यक्ष- रणधीर प्रसाद, उपाध्यक्ष- डी के मौईत्रा एवं इरफान अंसारी, शाखा सचिव- महेंद्र प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव- सुदामा पंडित, सहायक सचिव- डी एस पाठक एवं हलीम अंसारी, संगठन मंत्री- विकास कुमार राय एवं संजय कुमार, केन्द्रीय परिषद सदस्य- सकील अहमद, डी के नायक, अशोक महतो, डेलिगेट- ईश्वर कुमार, संतोष कुमार सिंह, कमाल अशरफ, प्रणव किशोर, मो. आरिफ़ अनवर चुने गए. इसे भी पढ़ें–कोडरमा">https://lagatar.in/anti-naxal-campaign-will-intens-lagatarify-in-jharkhand-and-bihar/">कोडरमा: खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग- विधायक अमित यादव [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment