Ramgarh : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के कीमो, पतरातू प्रखंड के जयनगर, दुलमी प्रखंड के होन्हे एवं गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे शिविरों का निरीक्षण कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ लेने एवं इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. इसे भी पढ़ें-
Satbarwa">https://lagatar.in/satbarwa-three-brothers-accused-of-beating-father-son-arrested-sent-to-jail/">Satbarwa : पिता- पुत्र की पिटाई के आरोपी तीन भाई गिरफ्तार, जेल भेजे गये
कार्यों का जायजा लिया
शिविर के सफल संचालन के लिये उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नेल्सन एयोन बागे, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन जिला भू अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने शिविरों में उपस्थित रहकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें-
Koderma">https://lagatar.in/koderma-11-arrested-for-gambling-will-be-sent-to-jail-vehicles-will-also-be-seized/">Koderma : जुआ खेलते 11 गिरफ्तार, भेजे जाएंगे जेल, गाड़ियां भी जब्त
समस्याओं का भी निष्पादन किया गया
शिविर के दौरान लोगों को राशन कार्ड, मनरेगा, स्वास्थ्य, कंबल वितरण, कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया.वही शिविर के दौरान लोगों की शिकायतों तथा समस्याओं का भी निष्पादन किया गया. शिविर के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment