Search

रामगढ़ : तंबाकू पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाया गया अभियान

Ramgarh :  विद्यालयों के 100 यार्ड की परिधि में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर कानूनी तौर पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस कड़ी में सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने औचक जांच अभियान चलाया. इस क्रम में शहर अंतर्गत राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक एवं उच्च विद्यालय कोइरी टोला के समीप जांच अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानों से तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि जब्त किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने दुकानदारों को आगे से ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी देते हुए कोटपा अधिनियम के तहत चालान वसूला. साथ ही जब्त किए गए तंबाकू उत्पादों को विधिवत रूप से नष्ट किया गया. इस संबंध में शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में यह जांच अभियान चलाया गया है. आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में कार्य किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : “देश">https://lagatar.in/marwari-society-is-the-backbone-of-the-countrys-economic-sectors/">“देश

की आर्थिक क्षेत्रों में रीड की हड्डी है मारवाड़ी समाज”
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp