Ramgarh : पतरातू के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से एकमात्र नामांकन करने वाले प्रत्याशी कुमार निशांत ने निर्वाचन आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की है. शनिवार को पतरातू स्टीम कॉलोनी स्थित अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कुमार निशांत ने कहा कि उनके नॉमिनेशन को रद्द करना राजनीति षड्यंत्र का एक हिस्सा है. उनके खिलाफ गहरी साजिश रची गयी है, जिसका जवाब वे लोकतांत्रिक तरीके से साजिशकर्ताओं को देंगे. इसे भी पढ़ें-पूजा">https://lagatar.in/jharkhand-news-ca-suman-kumar-arrest-of-pooja-singhal-arrested-under-pmla-act/">पूजा
सिंघल के सीए सुमन कुमार अरेस्ट, PMLA एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी आगे निशांत कुमार ने कहा कि उनके परिवार के अन्य सदस्य पिछले तीन दिन से काफी तनाव में हैं कि चुनाव लड़कर कोई गलती तो नहीं की है. निशांत ने कहा कि विधायक अम्बा प्रसाद साजिश के तह्त फंसाने में लगी हुई है. पूरा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र पिता पुत्री का शिकार हुआ है. विधायक पावर का दुरूपयोग करते हुए चुनाव रद्द करने के लिए अपराधकर्मियों को गवाह बनवाया गया है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-pulse-hospital-vehicles-are-on-the-road-rmc-does-not-take-action/">रांची:
नो पार्किंग एरिया में खड़ी होती हैं पल्स हॉस्पिटल की गाड़ियां, RMC नहीं करती कार्रवाई निशांत कुमार ने संदेह व्यक्त करते हुये कहा कि यदि मेरी हत्या हो जाती है तो इसके दोषी विधायक और विधायक का भाई सहित विधायक के माता-पिता और टाईगर गिरोह ज़िम्मेवार होगा.आगे निशांत कुमार ने कहा कि मैं शिक्षक का पुत्र हूं. मेरा पांडेय गिरोह से कोई लेना देना नहीं है.2017 में भी मेरी बहन चुनाव लड़ने वाली थी तो उनको भी झूठे केस में फंसाया गया था. रामगढ़">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/ramgarh/">रामगढ़
की अन्य खबरों के लिये क्लिक करें [wpse_comments_template]
रामगढ़ : प्रत्याशी कुमार निशांत ने कहा- मेरा नामांकन रद्द करना राजनीतिक षड़यंत्र

Leave a Comment