Ramgarh : रामगढ़ जिले की दुर्गी पंचायत में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया.कैंडल मार्च दुर्गी मार्केट से निकल कर थाना चौक होते हुए दो नंबर गेट पहुंचा. यहां लोगों ने आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में दुर्गी पंचायत के मुखिया मो. मोकीम आलम, पंचायत समिति सदस्य फरीद अंसारी, कारी मनौवर सैफी, वार्ड सदस्य मो. एहसान, मो. सफाकत, सोहेल अंसारी, मो. इजलाल, हसीब अंसारी, गुलाम ताहा, नसीर अहमद, जीतेंद्र मुंडा, मो. इश्तियाक, मो. आजाद, मो. तनवीर अंसारी, शाहनवाज खान, बबन, रिंकू, मासूम रजा, गुलाम रजा, मोहम्मद हसरत, इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद एहसान,मोहम्मद राशिद हाजी,सहमद अली,ताजुद्दीन अंसारी,सफीक उर्फ बाबू, मुन्ना अंसारी, अख्तर अली, इकरार अंसारी आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-called-pahalgam-terror-attack-a-terrible-tragedy-met-cm-and-lg/">राहुल
ने पहलगाम आतंकी हमले को भयानक त्रासदी कहा, CM और LG से मिले
रामगढ़ः पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Leave a Comment