43 निकायों के लिए 123 करोड़ रुपये
नगर विकास विभाग ने केंद्र से मिली राशि का आवंटन निकायों में किया है. केंद्र से पहली किस्त 123 करोड़ रुपये बीते वर्ष जून में मिला था. जबकि दूसरी किस्त 123.75 करोड़ रुपये दिसंबर 2020 में मिला है. यह राशि 10 लाख से कम आबादी वाले निकायों के लिए है. लिहाजा इसे 43 निकायों को भेजा गया है. वहीं धनबाद, जमशेदपुर और रांची नगर निगम के लिए अलग से 159 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/center-demands-supreme-court-to-consider-adultery-as-an-offense-in-armed-forces-three-judges-refer-case-to-cji/17525/">सुप्रीमकोर्ट से केंद्र की मांग, आर्म्ड फोर्सेज में व्यभिचार को अपराध ही मानें, तीन जजों ने मामला सीजेआई को भेजा
रामगढ़ छावनी परिषद और जमशेदपुर अक्षेस को नहीं मिलती थी राशि
जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया और रामगढ़ छावनी परिषद् होने के कारण 13वें व 14वें वित्त आयोग की राशि इन निकायों को नहीं दी जा रही थी. नगर विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दो क्षेत्रों को पहली बार राशि देने का प्रावधान किया गया है. जमशेदपुर के साथ मानगो और जुगसलाई को भी जोड़ा गया है. रामगढ़ कैंट और जमशेदपुर के नाम से राशि अलग से दी गई है. इसे भी पढ़ें- ICICI">https://lagatar.in/icici-bank-partnered-with-neo-prepaid-card-will-be-issued-to-msme/17869/">ICICIबैंक ने नियो के साथ की साझेदारी, MSME को जारी करेगी प्रीपेड कार्ड
राशि से विकास का काम कराया जा सकेगा
निकाय दो मद में राशि खर्च कर सकेंगे. एक टाइड फंड व दूसरा अनटाइड फंड रखा गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इस राशि के टाइड फंड से जलापूर्ति व ठोस कचरा प्रबंधन का काम होगा. जबकि अनटाइड फंड से अन्य विकास का काम कराया जा सकेगा. इस राशि से सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट समेत निकाय की जरूरत के अनुसार राशि खर्च किए जा सकेंगे. इस वीडियो को देखें-

Leave a Comment