Search

रामगढ़: करंट से मवेशी की मौत, मुआवजे की मांग

Ramgarh: रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप शनिवार को करंट की चपेट में आने से स्थानीय निवासी भोला यादव का एक दुधारू भैंस की मौत हो गयी. जो हाल ही में एक बच्चे को जन्म दी थी. बताया जाता है कि मवेशी की मौत से किसान को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसान ने इसकी जानकारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और बिजली विभाग को देते हुए मुआवजे की मांग की है. किसान के अनुसार सुबह-सुबह भैंस रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी में चर रही थी. बीते दिन हुई बारिश के कारण बिजली पोल के पास जलजमाव हो गया था. यहां पर जमीन में गाड़े गये तार के संपर्क में भैंस आ गयी. तार में अर्थिंग आ जाने से मवेशी उक्त तार में उलझ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि मवेशी तार के संपर्क में आने के बाद आसपास के लोग गोपाल महतो, देव कुमार, राशिक तांती, प्रयाग मांझी ने कोशिश तो बहुत की लेकिन मवेशी को बचा नहीं पाए. उक्त बिजली खंभे से 220 वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है, जो किसी कारण उक्त खंभे में विद्युत प्रभावित हो रही थी. इस दौरान बिजली सप्लाई बंद कर मवेशी को वहां से हटाया गया. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुर

हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp