Search

रामगढ़ः भाजपा की मोहल्ला चौपाल में गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Ramgarh : केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा रामगढ़ नगर परिषद मंडल ने वार्ड नं 5 शक्ति केन्द्र पोचरा बस्ती में मोहल्ला चौपाल का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मोहल्ला वासियों को पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए विकास एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में संवाद किया गया. आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष और उसे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई और मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों का बुकलेट वितरित किया गया.

वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि, मातृत्व वंदना, मुद्रा योजना,लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, बीमा सखी योजना से महिलाओं को आर्थिक आजादी दी. कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को लागू किया है जिससे अब 33 फीसदी महिलाएं सांसद और विधायक बनकर केंद्र और राज्य सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. मौके पर नगर अध्यक्ष मंजू देवी, प्रमोद यादव, पूर्व महामंत्री सुनील साहू, विनोद प्रसाद, रूबी कुमारी, सविता देवी, नागेश्वर यादव, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व मोहल्लेवासी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp