Ramgarh : ट्रेनों के रूट परिवर्तन और विधुत कटौती का रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया विरोध किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ ने राजधानी एक्सप्रेस बाया बरकाकाना होकर चलती थी उसका मार्ग परिवर्तन एवं रामगढ़ जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर यहां शुभाष चौक के समीप रविवार को धरना प्रदर्शन विरोध जताया. इस धरने में शहर के सभी सामाजिक संगठनों , राजनीतिक संगठनों , चेंबर के सभी कार्यकारिणी सदस्यों और पदधारियों सहित बुद्धिजीवियों द्वारा धरनास्थल पहुंच कर अपनी मांग को बुलंद किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने तथा मंच संचालन चेंबर रेलवे उपसमिति के चेयरमैन अरुण राय ने किया. इसे भी पढ़ें-
Dumka">https://lagatar.in/dumka-students-are-mobilizing-against-reducing-reservation-in-mnrega-appointments/">Dumka : मनरेगा नियुक्ति में आरक्षण घटाने के विरोध में छात्र हो रहे गोलबंद
रामगढ़ की धरती क्रांतिकारियों की धरती है
कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ की धरती क्रांतिकारियों की धरती है. रेल मंत्रालय के द्वारा रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदलना यहां के लोगों के लिए छल है. इतना ही नहीं रांची चोपन एक्सप्रेस जो बरकाकाना जंक्शन होकर हफ्ते में 3 दिन चलती थी उसे भी बंद कर दिया गया. यह जिला वासियों के लिए धोखा है, जबकि सभी को मालूम है कि रामगढ़ में दो दो छावनी के ट्रेनिंग कैंप हैं एवं कुछ दूरी पर बीएसएफ का ट्रेनिंग कैंप भी है. साथ ही कोलियरी क्षेत्र जिंदल स्टील लिमिटेड पतरातू ताप घर सहित कई औद्योगिक कल कारखाने हैं. फिर भी इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर देना समझ से परे है. इसे भी पढ़ें-
टाटा">https://lagatar.in/tata-cummins-employees-union-election-on-december-8-harendra-appointed-election-officer/">टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव आठ दिसंबर को, हरेंद्र बनाए गए चुनाव पदाधिकारी
हस्ताक्षर अभियान चलाएगा
बहुत जल्द इस मुद्दे को लेकर चेंबर आम जनों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. चेंबर अपने दूसरे प्रस्तावित रामगढ़ जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ भी धरना दिया. रामगढ़ शहर में विभिन्न औद्योगिक कल कारखानों के होते हुए भी बिजली की स्थिति काफी दयनीय है.चेंबर ने इस मुद्दे को लेकर विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिजली विभाग अपने रवैया को जल्द सुधारे, नहीं तो आम जनों के सहयोग से बड़ा आंदोलन विधुत विभाग के खिलाफ चलाया जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment