Search

रामगढ़ः चैंबर सेवा ट्रस्ट ने लेप्रोसी कॉलोनी के लोगो को बांटे गर्म कपड़े व दही-चूड़ा

Ramgarh : रामगढ चैंबर सेवा ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया. इस अवसर पर चैंबर भवन के सभागार में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लेप्रोसी कॉलोनी के लोगों के बीच गर्म कपड़े, दही, चूड़ा, तिलकुट व फल का वितरण किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने बताया कि ट्रस्ट पिछले करीब 15 वर्षों से मकर संक्रांति पर यह कार्यक्रम कर रहा है. यह आयोजन आपसी भाईचारे व सामाजिक एकता का संदेश देता है.

चैंबर अध्यक्ष मनजीत साहनी ने कहा कि मकर संक्रांति का उद्देश्य छोटे-बड़े के भेद को भुलाकर आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाना है. ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच व मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं. मौके पर रामगढ़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार, विनय कुमार अग्रवाल, चैंबर सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष फिरोज खान, सदस्य परशुराम शाह, सीपी संतन, मानू चतुर्वेदी, इंद्रपाल सिंह सैनी, विष्णु पोद्दार, मुरारी अग्रवाल, वरुण बगड़िया, लल्लू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp