Ramgarh: पीरी पंचायत प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का मेगा फाइनल मैच खेला गया. मौके पर मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, विशिष्ट अतिथि एएसआई अरविंद कुमार, मुखिया नीलम देवी, मुखिया मोकीम आलम, पंसस फरीद अंसारी, जेकेएलएम नेता बालेश्वर कुमार मेहता, पनेश्वर महतो, बिहारी महतो, पूजा महतो, राजन यादव, झामुमो नेता आजाद अंसारी, एसएम प्रदीप करमाली, प्रवेज आलम, कपिलदेव दांगी, मो क्यामुद्दीन देवराज बेदिया आदि मौजूद थे. फ़ाइनल मुकाबला रेहान इलेवन चरही और डिस्को इलेवन लपंगा के बीच हुआ. टॉस जीतकर चरही ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी लपंगा की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बना सकी. रोमांचक मैच में चरही की टीम ने 9 रन से जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया. क्षेत्र में दूसरी बार नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाया. दौरान मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने चौका-छक्का पर जमकर तालियां बजाई और अपनी-अपनी टीम का समर्थन किया. मैन ऑफ़ दी सीरीज चंदन सिंह और मैन ऑफ़ द मैच विकास पांडेय दोनों चरही को पुरस्कार से नवाजा गया. बेस्ट अनुशासन टीम का अवार्ड तालाटांड पतरातू इलेवन को दिया गया. अतिथियों ने विजेता टीम को 41 हजार प्राइज मनी और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार प्राइज मनी और ट्रॉफी देकर हौसला बढ़ाया गया. अंपायर की भूमिका मो जिकरुल्लाह और मनोव्वर अंसारी निभाई. जबकि मैच का आंखों देखी हाल दुर्वेज आलम, इम्तियाज इराकी और कमरुल अंसारी ने सुनाया. मैच के आयोजन में समशाद अंसारी, सोएब अंसारी, जिकरुल्लाह अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, सयूब अंसारी, अफ़रोज़ आलम, शरफराज आलम, अताउर रहमान, मो ताजुद्दीन, अब्दुल अंसारी, मो अमरुल ने योगदान दिया. इसे भी पढ़ें – यूरोपीय">https://lagatar.in/pm-modi-holds-delegation-level-talks-with-european-commission-president-ursula-von-der-leyen/">यूरोपीय
आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना चरही इलेवन

Leave a Comment