Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी वाच टावर के समीप एक केमिकल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद केमिकल का रिसाव सड़क पर होने लगा. जिससे रांची - रामगढ़ मार्ग कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया. सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस और एनएचआई की रेस्क्यू टीम द्वारा टैंकर में भरे केमिकल को खोलकर सड़कों पर ही बहा दिया गया.ताकि वाहन को सड़क से हटाया जा सके. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-deputy-development-commissioner-listened-to-the-problems-of-the-complainants-in-public-meeting/">सरायकेला
: उप विकास आयुक्त ने जनता मिलन में फरियादियों की सुनीं समस्याएं घटना में किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों के आवागमन के लिए रांची - रामगढ़ सड़क को वनवे कर दिया है. साथ ही बचाव कार्य जारी रखा है. जानकारी के अनुसार टैंकर (संख्या PB 03 AZ 0937) आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से ज्वलनशील पदार्थ लेकर यूपी जाने के क्रम में रामगढ़ के छुट्टी पालू घाटी में एक ट्रक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया. [wpse_comments_template]
रामगढ़ : केमिकल भरा टैंकर चुट्टू पालू घाटी में पलटा, यातायात प्रभावित

Leave a Comment