Search

Ramgarh : छिन्नमस्तिका सेवा समिति ने रजरप्पा भैरवी नदी का किया निरीक्षण, शुक्रवार को गंगा महाआरती

Ramgarh :  मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के सदस्यों ने रजरप्पा अवस्थित भैरवी नदी के तट का निरीक्षण किया. बताते चले कि 19 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर संध्या 4 बजे से मां छिन्मस्तिका सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. वहीं इस कार्यक्रम में कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की संभावना हैं. वहीं माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह आरती बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर किया जा रहा है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका अवस्थित दामोदर भैरवी के संगम तट पर बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर समिति के सभी पदाधिकारी गण जुटे हुए हैं. कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज">https://lagatar.in/in-hariharganj-and-pipra-146-sahiyas-did-not-get-honorarium-for-5-months-alleging-arbitrariness-on-the-department/">हरिहरगंज

व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप

रजरप्पा मंदिर में भव्य कार्यक्रम

मंदिर परिसर के विकास इसकी साफ सफाई एवं विशेष अवसरों पर रजरप्पा मंदिर में भव्य कार्यक्रम कराने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे जिले के विशिष्ठ एवं सामाजिक लोगों को रखा गया है.कार्तिक पूर्णिमा के  अवसर पर समिति के तत्वावधान में भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन का उद्देश्य मंदिर का विकास  के साथ साथ देश विदेश में विख्यात करना व एतिहासिक दामोदर-भैरवी नदी की साफ सफाई रखने का है. इस मौके पर मां छिन्मस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि साहू, सचिव शशि पांडे, सह सचिव- संजय सोनकर, सोनू सोनी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, सह कोषाध्यक्ष- धीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता - वसुध तिवारी , संरक्षक- विजय मेवाड़, नंदू गुप्ता, अजय पंडा,चंद्रशेखर चौधरी,सुभाशीष पंडा, अजीत जायसवाल, अमित कुमार सिन्हा, सीए प्रवीण अग्रवाल, सुशील कुमार बुधिया , संयोजक - वरूण बगरिया, छोटू पंडा, विजय जायसवाल, संजय कुमार,राजेश प्रसाद, हेमंत उपाध्याय, आरती प्रभारी संतोष तिवारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp