व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप
Ramgarh : छिन्नमस्तिका सेवा समिति ने रजरप्पा भैरवी नदी का किया निरीक्षण, शुक्रवार को गंगा महाआरती

Ramgarh : मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के सदस्यों ने रजरप्पा अवस्थित भैरवी नदी के तट का निरीक्षण किया. बताते चले कि 19 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर संध्या 4 बजे से मां छिन्मस्तिका सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. वहीं इस कार्यक्रम में कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की संभावना हैं. वहीं माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह आरती बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर किया जा रहा है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका अवस्थित दामोदर भैरवी के संगम तट पर बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर समिति के सभी पदाधिकारी गण जुटे हुए हैं. कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज">https://lagatar.in/in-hariharganj-and-pipra-146-sahiyas-did-not-get-honorarium-for-5-months-alleging-arbitrariness-on-the-department/">हरिहरगंज
व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप
व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप
Leave a Comment