Ramgarh : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पर शुक्रवार को अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर, सांडी में बाल सृजन मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रामगढ विधानसभा विधायक ममता देवी ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के बनाए विज्ञान से जुड़े मॉडल व चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई. विधायक ममता देवी ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू को बच्चों से गहरा लगाव व प्रेम था. इसिलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे. बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य पर विशेष ध्यान देने की सीख दी. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य निशिकांत कर ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया. मौके पर भुनेश्वर महतो, सीपी संतन, डीएवी हजारीबाग के प्राचार्य रजनीश कुमार, डीएवी तोपा के प्राचार्य आरके सिन्हा, डीएवी गिद्दी की प्राचार्य मनप्रिया चटर्जी, डीएवी उरीमारी की प्राचार्य सोनिया तिवारी, डीएवी पतरातु की प्राचार्य रोशी वाधवानी, डीएवी बुंडू के पूर्व प्राचार्य पी सिंह, मोहम्मद आसिफ इकबाल समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment