Search

रामगढ़ : नगर परिषद ने शहर में किया फॉगिंग, मच्छरों से बचाव पर जोर

Ramgarh :  बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया सहित मच्छरों से संबंधित बीमारियां होती हैं. इससे बचाव के लिए उपायुक्त चंदन कुमार ने कई निर्देश दिये थे. निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर में फॉगिंग व ब्लीचिंग करवाया. इससे संबंधित विस्तृत रोस्टर जारी किया गया है. रोस्टर के तहत 23 अगस्त से 29 सितंबर तक योजनाबद्ध तरीके से नगर परिषद के सभी 32 वार्डों में फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा. इसी क्रम में बुधवार को नगर परिषद अंतर्गत समाहरणालय व आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग और ब्लीचिंग किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/ed-is-looking-for-connection-of-deoghar-liquor-baron-yogendra-tiwari-in-dhanbad/">धनबाद

में ईडी तलाश रही है देवघर के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी का कनेक्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp