Search

रामगढ़: नगर परिषद अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

Ramgarh: रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया और उपाध्यक्ष मनोज महतो शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिले. वे बीते दिनों रामगढ़ के टायर मोड पास हुए सड़क हादसे में मारे गये दुर्गी के विजय करमाली के घर पहुंचे. उन्होंने विजय के परिजनों से मुलाकात कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी की. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार  

सरकारी मदद दिलाने का दिया आश्वासन 

युगेश एवं मनोज ने परिजनों से पतरातू अंचल एवं प्रखंड से सरकारी मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया. मौके पर आजसू पार्टी अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष हरि रत्नम साहू नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष हरेश राय, सुखदेव करमाली, मुंगालाल करमाली, मतलू करमाली, गूदल करमाली, संजय करमाली, दिनेश करमाली, पंचम करमाली, दसई करमाली, हेमलाल करमाली और रिकी करमाली समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल

गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp