ने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट, क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद)
रामगढ़ के रहने वाले हैं 22 कोर के कमांडर कर्नल-डाॅ उर्मिला सिंह
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 22 कोर के कमांडर कर्नल हरमित सिंह रामगढ़ के रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई केवी रामगढ़ में हुई, जहां वे उनकी सिनियर थी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कर्नल हरमित सिंह एनसीसी के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे. इसे भी पढ़ें : रिनपास">https://lagatar.in/rinpass-female-death-case-writing-to-governor-and-cm-demanding-removal-of-director-in-charge-jayati-simlai/">रिनपासमहिला मौत मामला : राज्यपाल और सीएम को पत्र लिखकर प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई को पद से हटाने की मांग
अनुशासन की बुनियाद है इच्छाशक्ति-कर्नल
इसके बाद कर्नल ने बच्चों के साथ बातचीत की और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया,. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि अनुशासन की बुनियाद इच्छाशक्ति है. इसलिए हमें अपने इच्छाशक्ति को मजबूत करना है. देश की सेवा का अर्थ उस समर्पण भाव से है, जहां किसी भी कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से किया जाता है. मौके पर मुख्य रूप से डीएवी रजरप्पा प्राचार्य एचके झा और नायक सुबेदार पंकज कुमार उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :अमेरिकी">https://lagatar.in/deputy-secretary-finance-of-america-wally-ademous-is-coming-to-india-will-convince-him-not-to-buy-oil-from-russia/">अमेरिकीवित्त विभाग के उपसचिव वैली अडेमो भारत आ रहे, रूस से तेल न खरीदने को मनायेंगे! [wpse_comments_template]

Leave a Comment