Search

रामगढ़ः अपने आसपास के क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करें कंपनियां- डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सीएसआर समिति की बैठक हुई. बैठक में जिंदल स्टील पावर, सीसीएल सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीसी ने कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. कहा कि गर्मी को देखते हुए कंपनियां अपने आसपास के गावों व अन्य क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चत करें. बैठक के दौरान उन्होंने पिछले 5 वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व विजयी होने वाले जिले के खिलाड़ियों को चिह्नित कर उन्हें सीएसआर के माध्यम से खेल किट सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित करने व प्रप्त समस्याओं को निष्पादित करने के निर्देश दिए. बैठक में सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  
Follow us on WhatsApp