Ramgarh : जेएलकेएम नेता बिहारी महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ रामगढ़ के घाटो थाना में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत रामगढ़ के केदला में कोयला खनन व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी विष्णु शिवा इंफ्रास्ट्रक्चर ने की है और उन पर कर्मियों के साथ लूटपाट, मारपीट करने व गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश करने करने का आरोप लगाया है.

बिहारी महतो व समर्थकों के खिलाफ लगाए कई गंभीर आरोप
घाटो थाना में दर्ज शिकायत में कंपनी ने आरोप लगाया है कि 30 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच बिहारी महतो व उनके समर्थकों ने कंपनी के कर्मियों के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, मारपीट व गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश की.
उन लोगों ने कंपनी के कर्मचारी रमेश प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की की और उनके गले से चेन व गाड़ी में रखे 5 लाख रुपये लूट लिया. पैसे मजदूरों को पेमेंट करने व राशन खरीदने के लिए गाड़ी में रखा हुआ था.
कंपनी के मुताबिक, कोयला खनन व ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू करने से पहले ग्राम प्रतिनिधियों से सहमति ली गई थी. ग्रामीणों के कहने पर 9 स्थानीय लोगों की नियुक्ति भी की गई थी. इसके बावजूद बिहारी महतो व उनके समर्थक अक्सर कार्यस्थल पर पहुंच कर परेशानी पैदा करते रहते हैं.
30 अक्टूबर के हमले में कंपनी के भोला प्रसाद, रंजीत चौधरी, कैलाश पटेल, रमेश प्रसाद, मो मुस्ताक अली, जगन्नाथ महतो व राजेंद्र प्रसाद को चोटें आयीं हैं. कंपनी ने घाटो थाना की पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बिहारी महतो व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment