Search

रामगढ़ः जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाएं- डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में एसपी अजय कुमार भी उपस्थित थे. एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने अवैध खनन पूरी तरह रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि कोयला खदानों के अवैध मुहानों से खनन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर मुहानों को अच्छी तरह बंद कराने के लिए जरूरी कार्रवाई करें.

उन्होंने अवैध मुहानों की अच्छी तरह डोजरिंग करने को लेकर सीसीएल की संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों व एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने चितरपुर प्रखण्ड के भुचुंगडीह क्षेत्र में अवैध मुहानों में लगी आग पर सीसीएल के महाप्रबंधक व चितरपुर सीओ के साथ चर्चा की और आग पर काबू पाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीसी व एसपी ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अवैध बालू की ढुलाई पर रोक के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp