Search

रामगढ़: शिक्षक के निधन पर प्रखंड संसाधन केंद्र चितरपुर में शोकसभा

Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी के गणित विषय के शिक्षक मो सलमान का गत दिन सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. इनके निधन पर प्रखंड संसाधन केंद्र चितरपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बीइइओ सुलोचना कुमारी, बीपीओ मो इंशा अल्लाह शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. बीइइओ व बीपीओ ने कहा कि मो सलमान काफी मेधावी शिक्षक थे. कहा कि वे रोचक टिप्स से बच्चों को आसानी से गणित सिखाते . इनके निधन से शिक्षा विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है. शोकसभा में शिक्षक पाॅवेल कुमार, राघवेंद्र कुमार सिंह, डॉ सरफराज आलम, चंद्रदेव साव, शंकर तिवारी, अनुराधा केसरी, मोहसेना आरा, फरहा नाज, अनिता कुमारी सोनी, बुद्धनाथ महतो, चंदन कुमार महली, भोला करमाली, अखिलेश्वर करमाली, दिलीप कुमार पटेल, सुनील प्रसाद, कुमारी रेखा, हरिपोदो महतो, तपेशवर महली, हीरू प्रजापति, सहित ओहदर, रामविलास महतो, शाहनवाज अहमद सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-convict-tahawwur-rana-appeals-to-us-sc-dont-send-me-to-india-i-am-a-pakistani-muslim-will-be-tortured/">मुंबई

हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp