Ramgarh: चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारी स्थित स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल के छठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र छत्तर निवासी सूरज कुमार की रविवार सुबह 7:30 बजे अपने घर के समीप कुआं में डूबने से मौत हो गई थी. छात्र की मृत्यु पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा मृतक की आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक सुधीर सोनी एवं प्राचार्य केपी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की घटना की काफी दुखद है. कहा कि सूरज एक अत्यंत मेधावी, कुशाग्र व सुसंस्कृत छात्र था. इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उसके दुखद मौत पर एक दिन का अवकाश घोषित किया गया. कहा गया कि मृत छात्र के परिजनों के साथ पूरा विद्यालय परिवार खड़ा है. मौके पर विद्यालय निदेशक सुधीर कुमार सोनी, प्राचार्य केपी सिंह के अलावे शिक्षक-शिक्षकों में रीना देवी, सत्येंद्र, अभिषेक, परवेज, कुलेश्वर, दीपक राणा, ऊषा किरण, अनामिका, आरजू, सुनीता, अनीता, रेखा, रक्षा, तनीषा, तौहीद, संध्या, प्रिंस, पप्पू, स्वाति, संगीता, मनीता, पूनम, शारदा, अंजू, निर्मला, दीपक पांडेय, दयानंद, ईस्टर सहित मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रेलवे">https://lagatar.in/crowd-of-people-going-to-mahakumbh-is-increasing-at-railway-stations-bihar-government-appeals-not-to-go-for-now/">रेलवे
स्टेशनों पर बढती जा रही है महाकुंभ जाने वालों की भीड़, बिहार सरकार की अपील, फिलहाल न जायें…उपद्रवियों पर नजर हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: छात्र की मौत पर स्वामी श्रद्धानंद डीएवी में शोकसभा

Leave a Comment