Search

रामगढ़ः  पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

Ramgarh : रामगढ़ जिला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च सुभाष चौक पहुंचा, जहां आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेत जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जबकि संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया. मार्च में रामगढ़ की विधायक ममता देवी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, सचिव बलजीत सिंह बेदी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा शमिल थे. कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा ने कहा कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है. सभी पर्यटक अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए गए हुए थे. तभी आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में किसी ने अपना बेटा, किसी ने भाई, किसी ने अपना परिवार खोया है. कांग्रेस परिवार व विपक्ष इस संकट की घड़ी में देश के साथ खड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक ममता देवी ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना निंदनीय है. पूरी पार्टि प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के हर फैसले के साथ खड़ी है. इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष खोगेंद्र साव, केडी मिश्रा, बलराम साहू, रामगढ़ ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर गुप्ता, मांडू प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, दुल्मी प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश करमाली आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-tata-steel-foundation-gives-jyoti-fellowship-to-120-students/">रामगढ़ः

टाटा स्टील फाउंडेशन ने 120 छात्रों को दी ‘ज्योति फेलोशिप’
 
Follow us on WhatsApp