
रामगढ़ : प्रत्येक घर से एक सदस्य को एमपीसीएस से जोड़ें- वेद प्रकाश

Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के भूचुंगडीह पंचायत भवन में सोमवार को किसानों व पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता चितरपुर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश ने की. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पैक्सों का नाम बदलकर एमपीसीएस किया गया है. जिसका अर्थ है बहुउद्देशीय साख सहयोग समिति. अब सारे पैक्स इसी नाम से जाने जाएंगे. उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान चलाकर अपनी-अपनी पंचायत के प्रत्येक घर से एक सदस्य को निश्चित रूप से समिति से जोड़ने का प्रयास करें. ताकि सभी लोगों को सरकार व समिति की योजनाओं का लाभ मिल सके. पैक्स अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागवंशी ने कहा कि जो भी लोग एमपीसीएस से जुड़ना चाहते हैं वह अपने-अपने पैक्स अध्यक्ष से संपर्क कर 110 रुपए शुल्क जमा कर समिति का सदस्य बन सकते हैं. दिक्कत होने पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का सहयोग ले सकते हैं. बैठक में प्रमोद कुमार महतो, रविंद्र चौधरी, धनंजय महतो, द्वारिका महतो, जगरन्नाथ महतो, दिलीप महतो, मुजाहिद अंसारी, ठाकुरदास महतो, सूदन देवी, कमल महतो, शिवनाथ महतो, योगेश कुमार महतो, रामचंद्र महतो, संजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.