Search

रामगढ़ः मौसेरे भाई ने की थी सऊद की हत्या

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने सऊद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सऊद की हत्या उसके मौसेरे भाई एबाद उर्फ आबाद ने अपने साथी आफताब के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया है. मौसेरे भाई आबाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में पतरातु (बरकाकाना) के डुडगी गांव निवासी सऊद के पिता मोहम्मद सयूब अंसारी ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर अपने बेटे के अचानक गायब होने का मामला दर्ज कराया था.

जांच के क्रम में पुलिस ने पीरी स्थित अमान अंसारी के बन्द पड़े ईंट भट्ठा के डग से सऊद का शव बरामद किया था. एसडीपीओ ने बताया कि पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. रामगढ़ एसपी के निर्देश पर पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई. अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मृतक के मौसेरे भाई एबाद उर्फ आबाद के साथी दूसरे अभियुक्ता आफताब अंसारी को पीरी गांव से गिरफ्तार किया.

सख्ती से पूछताछ करने पर आफताब अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि आबाद और उसने मिलकर पिछले 6 जुलाई की मोहर्रम जुलूस से सऊद को साथ लेकर गए और पीरी कर्बला रोड के आगे पीरीटांड़ के समीप ले जाकर सऊद की चाकू से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को अमान अंसारी के बन्द पड़े ईंट भट्ठा के डग के अन्दर फेंक दिया.

Follow us on WhatsApp