के राज्यपाल मलिक ने दी सफाई, अमित शाह पीएम मोदी का सम्मान करते हैं, कुछ गलत नहीं कहा
पिछले तीन दशक से रह रहे हैं लोग
घटना के बाद लोग सामान समेत दूसरी जगह शिफ्ट होने लगे. बहुत से लोग रात में ही अपना सामान लेकर दूसरी जगह के लिए निकल गये. यहां आसपास लगभग 20 से 30 घर हैं. यहां लोग पिछले तीन दशक से रह रहे हैं. हालांकि घटना के बाद भी घटनास्थल के पास अभी भी कई घरों में लोग रह रहे हैं. घटना के बाद बरका-स्याल सीसीएल प्रबंधक के निर्देश पर घटनास्थल के आसपास खतरा लिख दिया गया. साथ ही आसपास के क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया गया. प्रबंघक ने लोगों से अपील किया है कि खतरे वाले एरिया में लोग नहीं जाएं. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुरऔर त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment