Ramgarh: घर में घुसकर अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. इसके बाद घर में आग लगा दिया. यह घटना गुरूवार को जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर मोहल्ले में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विद्यानगर मोहल्ले में सुशीला देवी अपने घर में अकेली थी.
इसी दौरान उनके घर पर तीन पुरुष और एक महिला आई, जिसे पड़ोसियों ने भी देखा था. वे जब घर में घुसे थे तो सुशीला देवी को उन लोगों ने पैर छूकर प्रणाम भी किया था. जब वे लोग ऊपर उनके डाइनिंग हॉल में गए तो वहां उन्हें नाश्ता भी दिया गया था. इसी दौरान कुछ देर बाद सुशीला देवी का शव घर के रसोई घर में मिला. उनके सिर पर पीछे से भारी हथियार से वार किया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए घर के कमरे में आग लगा दी. साथ ही इस वारदात को लूटपाट की शक्ल भी देने की कोशिश की गई है. पूरे घर के अलमारी और बिस्तर को खंगाला गया है.
इसे भी पढ़ें – 14 दिनों तक पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर को कोर्ट में किया गया पेश, भेजे गये जेल
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि अपराधियों का सुराग ढूंढा जा सके. सुशीला देवी के पति अशर्फी प्रसाद रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं.
इसे भी पढ़ें –एक्सक्लूसिवः पिछले छह साल में खनन परियोजनाओं को दी गई सीटीओ व सीटीई रद्द
[wpse_comments_template]